उत्तराखंड,देहरादून। सीटू से सम्बद्ध सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ देहरादून यूनियन की कार्यकारणी का चुनाव आँचल डेरी रायपुर रोड देहरादून में सम्पन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों सहित 15 सदस्यीय कार्यकरणी का चुनाव किया गया।अध्यक्ष पद पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज उपाध्यक्ष पद पर हरीश राजपूत, महामन्त्री राजीव कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर राकेश यादव सचिव पद पर सीमा बागड़िया को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव व नवनियुक्त यूनियन अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि वे आँचल डेरी में कर्मचारियों की समस्याओं को प्रबंधन व सरकार के समक्ष रखेंगे व उनसे समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों की समस्याओं को बातचीत से हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।
नवनियुक्त महामन्त्री राजीव कुमार ने कहा कि वे डेरी में औद्योगिक शांति बनाए रखना चाहते हैं और प्रबंधन से भी यही उम्मीद करेंगे कि वे कर्मचारियों की समस्याओं को सुने व उनका समाधान करें जिससे कर्मचारियों का किसी भी तरह का शोषण न हो ।
इस अवसर पर सीटू के उपाध्यक्ष भगवंत सिंह पयाल उपस्तिथ थे उन्होंने भी डेरी को बचाने हेतु प्रबंधन व कर्मचारियों को मिल कर कार्य करने का सुझाव दिया।
कार्यकारिणी के चुनाव में ज्योति प्रसाद,मनोरम भट्ट , अनील काम्बोज,सुदेश कुमार,खुर्शीद अब्बास,धनै सिंह,नन्द लाल,अशोक कुमार,भुवन भास्कर,अजय काम्बोज,अनील कोहली सहित अन्य कर्मचारी उपस्तिथ थे ।